ललितपुर प्रतिभास्थली की कक्षा 9वीं एवं 10वीं की छात्राएं महाराष्ट्र भ्रमण पर गई थीं। जहाँ छत्राओं ने वर्धा में गाँधी जी के सेवाग्राम आश्रम, नागपुर में रमन साइंस सेंटर, फन एंड फ़ूड, गोरेवाडी अंतर्राष्ट्रीय प्राणी संग्रहालय, औरंगाबाद में बीबी का मकबरा, अमरावती में बांस का बगीचा, ऑक्सीजन पार्क, एलोरा की विश्वप्रसिद्ध गुफाएं आदि पर्यटक स्थलों की और जिन्तूर, शिरपुर, मुक्तागिर आदि धर्म क्षेत्रों की यात्राएं कर बहुत ही आनंद का अनुभव किया। ये क्षण उनके लिए बहुत यादगार रहे।
युग दृष्टा आचार्य भगवंत गुरुवर विद्यासागर जी की अद्वितीय साधना एवं विश्व पर उनकी सीमातीत करुणा की अभिव्यक्ति हैं, “प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ“।
जहाँ संस्कार एवं संस्कृति के गवाक्ष से कन्या रूपी बीज के उत्थान की अनगिनत संभावनाओं को समयोचित खाद पानी देकर उन्हें वटवृक्ष का रूप देने का अदभुततम प्रयोग किया जाता हैं।
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
दयोदय पशु संरक्षण केन्द्र (गौशाला)
ग्राम- मसोरा खुर्द, ज़िला- ललितपुर (उ. प्र.) 284403