प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ में प्रवेश प्रक्रिया जनवरी माह से प्रारम्भ होती है। यहाँ कक्षा चौथी से सातवीं तक ही प्रवेश प्रदान किये जाते हैं।
प्रवेश सम्बंधी जानकारी हेतु आप विद्यालय कार्यालय में सुबह 10 से मध्यान्ह 4 बजे के बीच में संपर्क कर सकते हैं।
चरण 1 :
आवेदन
आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होता है। आवेदन पत्र के साथ निम्न अनिवार्य प्रपत्र संलग्न करें:-
चरण 2 :
लिखित एवं मौखिक परीक्षा
आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात छात्रा को विद्यालय में प्रवेश हेतु, लिखित एवं मौखिक परीक्षा देना होता है। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 7 दिनों अन्तराल में 7489774723 संपर्क नंबर से प्राप्त किया जा सकता है।
चरण 3 :
प्रथम किश्त जमा करने पर ही प्रवेश निश्चित माना जाता है।
युग दृष्टा आचार्य भगवंत गुरुवर विद्यासागर जी की अद्वितीय साधना एवं विश्व पर उनकी सीमातीत करुणा की अभिव्यक्ति हैं, “प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ“।
जहाँ संस्कार एवं संस्कृति के गवाक्ष से कन्या रूपी बीज के उत्थान की अनगिनत संभावनाओं को समयोचित खाद पानी देकर उन्हें वटवृक्ष का रूप देने का अदभुततम प्रयोग किया जाता हैं।
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ
दयोदय पशु संरक्षण केन्द्र (गौशाला)
ग्राम- मसोरा खुर्द, ज़िला- ललितपुर (उ. प्र.) 284403