वार्षिकोत्सव
गुरुमुख से प्रतिभास्थली ललितपुर के वार्षिक महोत्सव को नाम प्राप्त हुआ “संस्कारशाला महोत्सव” जहाँ संस्कारों को आधार लेकर कला, संभाषण, संगीत, नृत्य राष्ट्रीय, सामाजिक भावों को संजोकर शिक्षा प्रदान करती हुई प्रस्तुतियाँ आदि का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है।
प्रतिभास्थली का वार्षिक संस्कार शाला महोत्सव, छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जो उनकी प्रतिभाओं को प्रकट कर उनमें नयी ऊर्जा का संचार कराता है।