शैक्षणिक भ्रमण व यात्रायें
छात्राओं के शैक्षणिक जीवन को प्रिय, रुचिकर एवं आमोद-प्रमोद के साथ वास्तविक अनुभव प्रत्यक्ष रूप से करने के लिए भ्रमण एवं यात्राएँ आयोजित की जाती हैं। पर्यटन छात्राओं में कल्पनाशीलता, सहनशीलता, प्रेम, सौंदर्यानुभूति जैसे गुणों का संवर्धन करती है।

प्रतिभास्थली प्रतिवर्ष सुनियोजित शैक्षिक पर्यटनों का आयोजन करती है। छात्राओं को कक्षा के अनुसार विभिन्न लघु पर्यटन भी ले जाया जाता है। गतवर्ष छात्राएँ “Tiger Hill” स्थान पर गई थीं। प्रतिभास्थली की परंपरा के अनुसार नवमीं की छात्राओं को समस्त भारत दीर्घभ्रमण पर 10 से 15 दिनों के लिए ले जाया जाता है, जहाँ उन्हें उस प्रदेश की संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपरा, चालीरीती आदि का प्रत्यक्ष ज्ञान कराया जाता है।