अनिवार्य दस्तावेज की सूची
नीचे लिखे दस्तावेज (प्रमाणपत्र) दाखिले के समय जमा करना अनिवार्य है।
1. अंक सूची (Marksheet- Report Card)
2. स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C.)
2. स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C.)
- स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (T.C.) पर Counter sign अवश्य करवाकर लाएँ। अन्यथा स्वीकार नहीं की जायेगी।
- यदि शाला M.P. Board ‘DEO’ के अंतर्गत हो तो Counter sign करवाना अनिवार्य है।
- यदि शाला ‘CBSE’ मान्यता प्राप्त हो तो ‘RO’ की Counter sign करवाना अनिवार्य रहेगा।
3. छायाचित्र (छात्रा, माता, पिता, संरक्षक) 2-2 फोटो
4. जन्म प्रमाणपत्र
5. आधार कार्ड
6. आय प्रमाण पत्र
7. बैंक खाता क्रमांक (मेनेजर द्वारा प्रमाणित)
8. रक्त परीक्षण
9. नेत्र परीक्षण
10. स्वास्थ्य-प्रमाणपत्र
नोट:
- पूर्व वर्ष की अंक सूची फोटो कॉपी सहित जमा करें।
- वर्तमान कक्षा की अर्द्धवार्षिक अंकसूची जमा करें।
- छात्रा का प्रवेश इस विद्यालय में निश्चित होने पर छात्रा को पूर्व विद्यालय के समग्र पोर्टल से unmap करायें।
- यदि स्थानांतरण प्रमाण पत्र अनुपलब्ध है तो लिखित में कार्यालय में विलंब का कारण एवं जमा करने की दिनाँक के साथ एक आवेदन पत्र जमा करें।